अजित सिंह, झारखण्ड हेड /धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन सत्र (2022-2024) की प्रथम कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न.धनबाद बैठक में सर्वप्रथम तीन बार ॐ का उच्चारण किया गया तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित कर कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया गया।अध्यक्ष श्री कृष्णा अग्रवाल ने कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला मारवाडी सम्मेलन का काफी पुराना एवं गौरवशाली इतिहास रहा है समाज के कई नामचीन हस्ती पहले भी सम्मेलन का नेतृत्व कर चुके है।पहले के नेतृत्वकर्ताओं जिनकी ख्याति पूरे कोयलांचल के जनमानस में व्याप्त है। मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को आपने जो दायित्व दिया है उससे मैं काफी उतसाहित एवं अभिभूत हूँ साथ ही साथ थोड़ा चिंतित एवं भयभीत भी हूँ की इतनी बड़ी जिम्मेवारी एवं चुनौती का मैं कैसे सामना करूँगा,यह तभी संभव है जब पूरा समाज सामूहिकता में बढ़चढ़ कर सहयोग करें। तभी तो हमारा एक सूत्र वाक्य है संघे शक्ति कलियुगे। संगठन है तो शक्ती है, संगठन है तो सामूहिकता है, सामूहिकता से ही समाज सदैव सर्वोपरि है व्यक्ति का कोई महत्व नही है। इसिलिय अपना समाज बारबार यह संकल्प लेता है की मानव सेवा ही सर्वोपरि है और अपने समाज द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के कारण पूरे देश में मारवाडी समाज की एक विशिष्ट पहचान है।कार्यक्रम में श्री कृष्ण लाल जी रुंगटा, श्री केदारनाथ जी मित्तल एवं श्री महेंद्र जी अग्रवाल जैसे वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रखर वक्ता ने सामाजिक समरसता एवं समन्वय एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों,समस्या और समाधान जैसे महत्वपूर्ण ज्वलंत विषय पर पूरे विस्तार से प्रकाश डाला एवं अपने महत्वपूर्ण विचार सभा के समक्ष रखें।सम्मेलन के कोषाध्यक्ष श्री अशोक जी केडिया ने सदस्यता अभियान के प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्री ललित झुनझुनवाला ने किया एवं जिला सम्मेलन द्वारा प्रस्तावित दीपावली मिलन एवं अग्रसेन जयंती समारोह आयोजन करने के विषय में सभा को जानकारी दी।सम्मेलन की एक नई वेबसाइट लॉञ्च करने के प्रस्ताव पर उपाध्यक्ष श्री दीपक जी रुइया ने सभा को अवगत कराते हुए डिजिटल वॉइस वेबसाइट को समय की मांग बताते हुए जल्द से जल्द निर्माण करने का सुझाव दिया।सभा मे सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्री कृष्णा कुमार जिंदल को विशेष सम्मान देकर सम्मानित भी किया गया।धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के वरीय अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका जी ने किया।ये थे उपस्थितआज के बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री कृष्णा लाल रुंगटा,केदार नाथ मित्तल, विनोद तुलस्यान, राजेन्द्र बंसल,शंकर लाल बुधिया, श्रीमती निर्मला तुलस्यान,रमेश रिटोलिया,चेतन गोयनका,अशोक केडिया,शिव प्रकाश लाटा, राजेश रिटोलिया, संजीव अग्रवाल,अरुण अग्रवाल, विनय बगड़िया,कृष्णा कुमार जिंदल, अनिल गुप्ता,शेखर शर्मा,आर बी गोयल, प्रदीप अग्रवाल,किशन अग्रवाल,राकेश हेलिवाल, अनिल बंसल,निरंजन अग्रवाल, संजय गोयल,अनिल खेमका, ओम प्रकाश बजाज, बिमल अखेरामका,राजेश अग्रवाल,अनूप अग्रवाल,ललित कटेसरिया,विजय तुलस्यान, संदीप अग्रवाल,दिलीप केडिया आदि उपस्थित थे।