कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली से रिपोर्ट / सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपना इस्तीफा RJD सुप्रीमो लालू यादव को भेजा, कल हो सकता है फैसला. 2 दिन पहले दिल्ली में जब तेजस्वी यादव से मीडिया कर्मियों ने पूछा था जगदानंद सिंह के इस्तीफे पर तो उनके बातों से पता चल चुका था. जगदानंद का मान मानोहर नहीं होगा.JDU के साथ सरकार बनाने के साथ ही राजद के लिए मुसीबतों का दौर जारी है। पहले सरकार में मंत्री रहे कार्तिकेय सिंह व सुधाकर सिंह के इस्तीफे से पार्टी को झटका लगा तो अब प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का इस्तीफा भी चर्चा में है। इतना ही नहीं दिल्ली में रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेज प्रताप और श्याम रजक प्रकरण भी पार्टी के लिए गले की फांस बन गया .आज पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है। इस बैठक में लालू यादव की बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष दोबारा ताजपोशी होगी और इसी के साथ पूरे बिहार की निगाहें जगदानंद और श्याम रजक प्रकरण में लालू के फैसले पर होंगी।RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वह कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने अपना इस्तीफा इस्तीफा लालू यादव को भेज दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि 80 वर्षीय जगदानंद स्वास्थ्य कारणों से बतौर अध्यक्ष पार्टी में नहीं बने रहना चाहते हैं। जगदानंद सिंह प्रकरण आखिरी फैसला आज लालू यादव को ही लेना है, लेकिन चर्चा है कि पूरा राजद कुनबा जगदानंद सिंह को मनाने का प्रयास इस बार नहीं करेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद लालू यादव को तेज प्रताप और श्याम रजक प्रकरण पर भी फैसला लेना होगा.