झारखण्ड हेड, अजित सिंह की रिपोर्ट /लातेहार/बरवाडीह:-अवैध रेल टिकट बिक्री के ऊपर लगाम कसने के लिये चले अभियान के तहत मंगलवार को बरवाडीह आरपीएफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब आरपीएफ ने रेल टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति मो वाली अंसारी के पुत्र शकील अहमद सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल निवासी को रंगे हाथ धर दबोचा। पकड़े गये आरोपियों से रेलवे पुलिस ने टिकट,लैपटॉप व मोबाइल बरामद किया है।मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया।दलालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियानआरपीएफ इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि वरीय आरपीएफ अधिकारी के निर्देश पर टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधान आरक्षी आरके मिना,विधान चंद्र और प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रज्ञा केंद्र में छापेमारी की गई।इस छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्ति पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया और फिर जेल भेज दिया गया है।पर्सनल आईडी से टिकट की बुकिंगआरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि टिकट दलाल आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी से टिकट बुक करता था और मन मुताबिक कीमत पर बेचता था।उन्होंने बताया कि दुकान से ई-टिकट बरामद किया गया है।सरकार की ओर से स्वीकृत है।प्रज्ञा केंद्रइंस्पेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रज्ञा केंद्र की स्वीकृति मिली, जहां लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसके बावजूद इस सेवा केंद्र पर ई-टिकट की कालाबाजारी की जा रही थी।हमारे रेल क्षेत्र में जितने भी आएंगे सभी प्रज्ञा केंद्रों में टिकट बुकिंग की जांच करने के साथ साथ दोषी मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।