चंडीगढ़, निखिल दुबे : पंजाब कालोनाइजर एवं प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रधान गुरविंदर सिंह लांबा की अध्यक्षता में प्रिंसिपल सचिव अजय कुमार सिन्हा से मिला। इस दौरान पंजाब के सीटीपी पंकज कुमार बावा एवं मनदीप कौर भी शामिल हुए। इस मौके कारोबारियों की तरफ से प्रापर्टी व्यवसाय में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कालोनाइजरों ने कहा कि प्लाट होल्डर्स को एनओसी बंद की गई है।
इससे भारी नुकसान सहना पड़ रहा है। इसके साथ ही एनओसी के लिए भारी भरकम फीस रखी गई है। कारोबारियों ने कहा कि 1995 से पहले वाली कालोनियों पर भी एनओसी चार्जेज मांगे जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को इसकी पूर्ण डिटेल देने पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार कर कम एनओसी चार्जेज लिए जाएंगे। इस दौरान कलेक्टर रेट के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।