कौशलेन्द्र पाराशर -समस्तीपुर/ सीएम नीतीश ने कहा – अब बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग पुराने समाजवादी हैं और सभी एक साथ रहेंगे. बिहार के विकास के साथ-साथ देश की तरक्की के लिए भी मिलजुल कर काम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप सभी का हमेशा मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को भरोसा दिलाया कि जीवन में कभी भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में विकास का कोई काम हो ही नहीं रहा है. सिर्फ यह लोग एक दूसरे को लड़ाने का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि हम भारतीय जनता पार्टी से अलग हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक भी विकास का काम नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता भी आज बीजेपी के साथ खड़े नहीं हैं. सभी के साथ बीजेपी ने धोखा किया. वे लोग सभी हमसे काफी स्नेह रखते थे. प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब उनके कार्यकाल में हम मंत्री थे तो हमने पटना इंजीनियरिंग कॉलेज को एनआईटी पटना का दर्जा दिलाया.