कानपूर, निखिल दुबे : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मशहूर जादूगर ओपी शर्मा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो कोरोना से बीमार चल रहे थे और मौजूदा समय में फार्च्यून अस्पताल में भर्ती थे। उनका डायलिसिस भी चल रहा था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि 1973 में जन्मे ओपी शर्मा मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले थे।ओपी शर्मा के परिवार में तीन बेटे तीन बेटे प्रेमप्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा और पंकज प्रकाश शर्मा के अलावा बेटी रेनू और पत्नी मीनाक्षी शर्मा हैं। बर्रा इलाके में “भूत बंगला” नाम से उनका निवास स्थल है। वो जादूगर के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेता भी रहे। यहां गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र से वह सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।
जादूगर ओपी शर्मा ने रूमाल से कबूतर उड़ाना, बक्से से आदमी को गायब करने के साथ उन्होंने इतिहास के पन्नों में सिमटे विशालकाय डायनासोर को जादूई रूप से पलक झपकते ही पेश कर उस पर काबू भी पाया था। शो में उन्होंने खूंखार चिंपैंजी को लड़की बनाकर सभी को हैरान कर दिया था। वह यहां अपनी 150 सदस्यीय टीम के साथ आए थे।ओपी शर्मा के शो की खास बात ये है कि उनके इस शो में सामाजिक कुरीतियों जैसे टोने-टोटकों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाता है और बताया जाता है कि जादू कोई करिश्मा नहीं है यह एक कला है। इसे कोई भी कर सकता है। इसीलिए जादू को वे प्रारंभिक शिक्षा में शामिल करने की वकालत करते हैं, जिससे कि बच्चे जादू की बारीकियां समझकर उनके मन में बैठे भय को निकाल सकें।