कौशलेन्द्र पाराशर की ग्राउंड रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर घाटों का निरीक्षण किया।CM ने निर्देश दिया -छठ घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश । CMने कहा छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। गंगा के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुए घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम रखने का निर्देश दिया। घाटों के पहुंच पथ एवं गंगा के किनारे की सड़कों के पास सुचारू आवागमन हेतु बैरिकेडिंग कराने को कहा। छठ व्रतियों की सुरक्षा तथा उन्हें हर प्रकार की सहूलियत मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पटना में गंगा के छठ घाटों का साफ-सफाई एकदम उत्तम स्तर का होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों को भगवान सूर्य को जल देने में कोई परेशानी ना हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, निजी सचिव अमित सुभानी, स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और पटना के प्रमंडलीय कुमार अभी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.