धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट -गुजरात / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील- किसी भी नागरिक के लिए कानून की भाषा बाधा ना बने, सभी राज्य के मुख्यमंत्री इसके लिए काम करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद से वर्ष 2042 के लिए विजन तैयार करने को कहा. वैज्ञानिकों के बैठक में उन्होंने कहा हमें न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने के बारे में सूचना चाहिए. जन्मदिन नरेंद्र मोदी ने विधि मंत्री और विदेश सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आगाज करते हुए कहा कि कानून बनाने का मकसद कितना भी अच्छा हो लेकिन अगर उस में भ्रमण सस्ता का अभाव होगा तो उसका बहुत बड़ा खामियाजा हमारे आम नागरिकों को उठाना पड़ता है. इस चक्कर में हमारे देश के नागरिकों को हजारों और लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. इसलिए इस पर कानून बनाने की सख्त जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों का हवाला देते हुए कहा कि भारत में भी कानूनों के प्रभावी करने की समय सीमा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने विधि मंत्री और विधि सचिव को याद दिलाया कि जब हुए गुजरात के मुख्यमंत्री को शाम की अदालत लगाने का आदेश दिया था. ऐसे बहुत सारे केस सुलझे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे कानून से जुड़े पाठ्यक्रम मात्री भाषा में हो. प्रधानमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के महत्वपूर्ण मामलों के डिजिटल लाइब्रेरी स्थानीय भाषा में हो इसके लिए हमें काम करना होगा.