शिप्रा की रिपोर्ट /परिहार के कुम्हार रामबीर पंडित बोले-कोरोना, चाइनीज एवं प्लास्टिक उत्पादों के कारण मिट्टी आइटम की डिमांड घटीसरकार मेक इन इंडिया का नारा देकर लोगों को जागरूक कर रही है कि देश में बनने वाली वस्तुओं को ज्यादा खरीदें, लेकिन कुटीर उद्योग और घरेलू उद्योग से बनने वाली वस्तुओं का खरीददार नहीं मिल रहे हैं। ऐसे ही हाल परिहार के कुम्हार का हैं। कुम्हार का कहना है कि दीपक सहित मिट्टी आइटम बनाते हैं, लेकिन अच्छी बिक्री नहीं होने से इन लोगों का अपने इस काम से मोह भंग हो रहा है।वहीं, जिला कलेक्टर ने मिट्टी के दीपक का उपयोग करने की अपील की दीपों के पर्व दीपावली पर पूरा देश रोशनी से जगमगा उठता है। रोशनी की जगमगाहट में चार चांद लगाने के लिए इन दिनों कुम्हार अपने पूरे परिवार के साथ मिट्टी के दीपक बनाने में जुटे हुए हैं। परिहार सहित प्रखंड के अन्य स्थानों पर निवास करने वाले कुम्हार इन दिनों चॉक पर मिट्टी के दीपक बनाने में व्यस्त हैं। हालांकि उनके चेहरों पर बरसों पहले जैसी खुशी तो नहीं है, फिर भी उम्मीद यही है कि उनकी मेहनत से बने ईको-फ्रेंडली दीपकों की अच्छी बिक्री होगी।