CIN ब्यूरो /देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री है बिहार के नीतीश कुमार यह बताते हैं जद(यू) के सक्रिय सदस्य (पूर्व युवा सचिव) पियूष श्रीवास्तव। उनका कहना है किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का खाली खजाना मिला था। कानून व्यवस्था बदहाल थी, सड़कों की स्थिति जर्जर थी, बिजली की किल्लत और फटेहाल स्वास्थ्य थी।पियूष श्रीवास्तव से हुई एक वार्ता में उन्होंने बताया कि औधोगिक मानचित्र पर बिहार शून्य पर था और चरम पर उग्रवाद था। ऐसी स्थिति से बिहार को उबारा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। उन्होंने अपने कार्यशैली से बीमार बिहार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर लाया है, अविश्वसनीय करिश्मा को कर के दिखाया है।सक्रिय सदस्य पियूष श्रीवास्तव का कहना है कि 2005 से 2022 तक राज्य का आठ गुना योजना का आकार बढ़ा है, बिजली किल्लतें खत्म हुई है। इसी का परिणाम है कि गांव एवं शहरों में अब बिजली 22 से 24 घंटे मिलती जुलती है। राज्य में सड़कें, गुणवत्तापूर्ण सेतु, महासेतुओं, राजकीय उच्च पथ, शहरों एवं ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया है।उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार की यह उपलब्धि है कि लाखों शिक्षकों की नियुक्ति हुई, नए भवनों का निर्माण हुआ, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का निर्माण हुआ और कानून व्यवस्था भी सुधरी है।पियूष श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू किया है। अब तो उन्होंने जाति आधारित जनगणना कराने का फैसला लिया है जो उनकी दृढ़ निश्चयी व्यक्तित्व का परिचय दिया है।