धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट /अमेरिका में बोली देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद सुदृढ़- वित्तीय घाटे को लेकर पूरी तरह सतर्क है मोदी सरकार. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रुपया नहीं फिसल रहा है लेकिन डॉलर मजबूत हो रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि ऊर्जा संकट के बीच गैस बहुत महंगी होने के कारण कोयला एक बार फिर वापसी करने जा रहा है. पश्चिम दुनिया के देश फिर से कोयले की ओर आगे बढ़ रहे हैं. ब्रिटेन के एक पुराने ताप बिजली संयंत्र को फिर से तैयार कर रहा है. ऑस्ट्रिया पहले कह चुका है और आज के दौर में कोयले के लिए हम लौट रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे लगता है कि गैस का खर्च अब उठाया नहीं जा सकता. या गैस उतनी नहीं है जितनी जरूरत है. यूरोप में से निर्णय लिया है. अगर उन्हें जरूरत के मुताबिक गैस नहीं मिल रहा है तो अन्य स्रोतों का तलाश करना होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत अगले वर्ष जी 20 की अपने अध्यक्षता के दौरान क्रिप्टो करेंसी के लिए मानक संचालन प्रक्रिया करने के लक्ष्य को लेकर चल रहा है. भारत सरकार धन शोधन और आतंक के वित्त पोषण के जोखिम से निपटने के लिए क्रिप्टो करेंसी के वैश्विक स्तर पर नियमन के लिए प्रयास कर रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार अच्छा है. दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में भारत में मुद्रास्फीति कम है. और भारत को पता है कि उसे कैसे निपटा जा सकता है.