कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आर्थिक तरक्की का श्रेय अपनी सरकार के प्रयासों को दिया,बोलें डिजिटल बैंकिंग से तेज तरक्की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में बैंक खातों की संख्या दोगुनी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की आर्थिक तरक्की का सीधा संबंध दैनिक प्रणाली की मजबूती से है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों सहित कुल 75 बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में हर एक लाख बेशक आबादी पर जितनी बैंक शाखाएं हैं. उतना जर्मनी चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से भी ज्यादा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों और छोटे शहर में जब कोई डिजिटल बैंकिंग यूनिट की सेवाएं ले गया तो उसके लिए पैसा भेजना लोन लेना आसान और ऑनलाइन हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों को आज फिर एक बार किस्त जाएगा. धन मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल करेंसी डिजिटल लेनदेन से अर्थव्यवस्था के अलावा और भी पहलु जुड़े हैं. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस पहल से भौतिक मुद्रा घटेगी और पर्यावरण का संरक्षण भी होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्राहकों को ऑनलाइन सभी सेवाएं मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा.