प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट -मध्य प्रदेश सरकार में MBBS का हिंदी पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बोले गृह मंत्री अमित शाह – देश के तरक्की के लिए मातृभाषा में पढ़ाई और शोध जरूरी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिंदी में चिकित्सा शिक्षा के लिए निवेश प्रथम वर्ष के तीन हिंदी पुस्तकों का विमोचन करना मेरे लिए गर्व की बात है. देश में पहली बार एमबीबीएस प्रथम वर्ष के तीन हिंदी पुस्तक का विमोचन किया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे बच्चों को अपनी मातृभाषा में तकनीकी और मेडिकल शिक्षा तो मिलेगी ही अपने साथ हुए आगे अनुसंधान को भी अपनी भाषा में कर सकेंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अपनी मातृभाषा में पढ़ाई से क्षमता बढ़ेगी. साथ ही भाषाई हीन भावना से बाहर आएंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की इस पहल से देश भर में नई क्रांति आएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश से देश में परिवार हिंदी में MBBS के पाठ्यक्रम की शुरुआत की. गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. गृह मंत्री अमित शाह के सामने शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले समय में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक की भी पढ़ाई हिंदी में होगी.