कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को दी सौगात, किसानों को दिया दिवाली गिफ्ट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एक राष्ट्र -एक उर्वरक पर योजना के तहत भारत यूरिया बैग लांच किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में उर्वरकों की 3. 30 लाख के अधिक खुदरा दुकानों को चरण में तरीके से पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि खाद की दुकानों पर बीज उपकरण भी मिलेंगे और मिट्टी की जांच भी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन केंद्रों में किसानों को हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान सम्मेलन में कहा कि खाद्य तेल उर्वरक और कच्चे तेलों के आयात पर होने वाले खर्च को लेकर बेहद चिंता जताई. रेल मंत्री ने कहा कि करदाताओं पर बोझ पड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में अपील किया कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने और दुसरो पर निर्भरता कम करने के लिए मिशन मोड पर काम करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ₹16000 जारी किए.