अरेराज, निखिल दुबे : नगर निकाय चुनाव स्थगित करने व पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग को लेकर गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी की अध्यक्षता में अरेराज मुख्य चौक पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक ने कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार अति पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के घोर विरोधी है। नगर निकाय चुनाव में महागठबंधन सरकार की मंशा पिछड़ा एव अति पिछड़ा वर्ग के प्रति ठीक नही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया तो सरकार की अति पिछड़ा समाज को आरक्षण देने की नियति होती तो अबतक या तो आयोग का गठन कर दिया गया होता या सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी होती।
लेकिन सरकार की नियति ही खराब है। सरकार चाह रही है कि चुनाव स्थगित कर मंत्री नगर निकाय के अफसरों से कमीशन की वसूली करे। वहीं हरसिद्धि के माननीय भाजपा विधायक कृष्णनदन पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार अब राजद के पिछलग्गू हो गयी है। पूर्व में भी राजद सरकार वर्षो तक पंचायत चुनाव नही कराकर विभाग के मंत्री मालामाल हो रहे थे। इसबार बिहार में उसी गठबंधन की सरकार है। यह भी नगर निकाय चुनाव नही कराते हुए पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण के नाम पर ठगने का काम कर रही है। इस मौके पर जिला महामंत्री विवेकानंद पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अनिल राय, मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, संजीव द्विवेदी, संजय पाण्डेय, मोहित कुमार, राकेश गुप्ता, हरिंदर कुशवाहा, ऋषि गिरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।