प्रियंका भारद्वाज -दिल्ली ब्यूरो / दिल्ली उच्च न्यायालय ने दंगे केस में उमर खालिद को जमानत देने से किया इनकार,कड़ी टिप्पणी – उसे खिलाफ लगाए गए आरोप पहली नजर में सही है. दिल्ली हिंसा की साजिश के आरोप में गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार जाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद को हाईकोर्ट ने मंगलवार को जमानत देने से इनकार कर दिया. यारा नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र 2 साल से कड़ी जेल में बंद है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ लगाए गए आरोप सही नजर दिख रहे हैं. उमर खालिद के लिए एक बड़ा झटका के रूप में देखा जा रहा है. उमर खालिद को सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ सकता है.