कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए .मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर पार्टी में जश्न, सचिन पायलट औरराहुल गांधी नें बधाई दी. कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद तारिक अनवर ने भी मिल कर दी बधाई.करीब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे।राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था. इस बार मुकाबला वरिष्ठ पार्टी नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच था. जिनमें से शशि थरूर को पछाड़ने में मल्लिकार्जुन खड़गे कामयाब रहे.कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव का परिणाम आ गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को महज 1072 वोट मिले. इस तरह खड़गे 6825 मतों से जीते .राजस्थान के भावी CM सचिन सचिन पायलट ने मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर कहा कि, 90 प्रतिशत वोट खड़गे के पक्ष में पड़े हैं. सही मायनों में ये लोकतंत्र जी जीत है.सचिन नें कहा आने वाली समस्याओं का सामना हम मिलकर करेंगे.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद दिल्ली में AICC कार्यालय के बाहर से जश्न हो रहा है.कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में हार के बाद सांसद शशि थरूर अब मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि,मैं उम्मीद करता हूं खड़गे इस जिम्मेदारी को निभाने में सफल होंगे.