कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट -दिल्ली ब्यूरो /AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की चेतावनी – कोरोनावायरस के नए वेरिएंट हो सकते हैं घातक. डॉ रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि बुजुर्ग को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.कोरोना के नए वेरिएंट बदलाव के साथ आते हैं. इसलिए हम सभी देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है.डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अब स्थिति बदल गई है, पहले टीकाकरण नहीं हुआ था. देश के सभी लोगों को टीका लगाया जा चुका है. कोरोनावायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है. फिर भी हमें सावधानी बरतनी होगी. अगर आप बाहर खासकर भीड़ वाले स्थानों पर जा रहे हैं तो मस्त जरूर पहने. बुजुर्ग हमारे एकदम सावधानी बरतें.डॉ.रणदीप गुलेरिया ने सलाह दिया कि लोग अब कम संख्या में आईसीयू में जाएंगे क्योंकि अपने देश में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुका है.