शैलेश तिवारी, वरीय संपादक /केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने किया सुपौल में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलें CM नितीश बिहार में 10लाख नौकरी कहा से देंगे.मंत्री आरके सिंह का दरभंगा- सुपौल मे भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बिहार को विकसित करने के लिए हम अधिक से अधिक काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार बिहार को पूरी मदद कर रही है. जिसके बाद ( केंद्रीय मंत्री) विद्युत नवीन और नवीकरनीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह सदर बाजार के गांधी मैदान में आयोजित उद्घाटन सभा में भाग लिया, इस दौरान उन्होंने रिमोट से पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक रामविलास कामत ,भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार राय सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सुपौल निवासी केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने अपने संबोधन में गांव की पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा की वो जब भी सुपौल आते हैं तो उन्हें काफी खुशी होती है। यहां पर चीर परिचित और कई बचपन के साथी मिलते है। उन्होंने कहा किसुपौल के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुल जाने से अब लोगों को इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।बता दें कि विदेश मंत्रालय की नई पहल की गई है। पटना स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र और पूर्णिया के बाद अब सुपौल के प्रधान डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में भी पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) की सुविधा उपलब्ध होगी।पहले पासपोर्ट बनाने को लेकर अक्सर लोगों को समस्या होती थी।लेकिन अब बिहार में पासपोर्ट बनवाना आसान होगा।