धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली मुख्य ब्यूरो / प्रधानमंत्री मोदी का मास्टर स्ट्रोक – दिवाली पर 10 लाख नौकरियों का तोहफा, प्रथम चरण में कल 75000 नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अगले डेढ़ साल में यानी 1000000 युथ को नौकरी देने का मास्टर प्लान बनाया है. सभी नियुक्तियां मंत्रालय और विभाग द्वारा खूब से या नियुक्ति एजेंसियों के द्वारा की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में साल के अंत तक 1000000 नौकरी देने की घोषणा की थी. यह भर्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद की जा रही है. रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय,डाक विभाग गृह विभाग, श्रम विभाग, रोजगार मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीमा शुल्क, बैंक, आयकर विभाग और सशस्त्र बलों समेत कई अन्य विभागों में नौकरी दी जाने का प्रस्ताव है.
