प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /प्रदेश प्रवक्ता, अंजुम आरा, बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ने बयान जारी कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा 9469 चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण रोजगार की दिशा में एक बड़ा कदम है साथ ही साथ बक्सर एवं बेगूसराय जिला में 1030 करोड़ की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का शिलान्यास उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है। बक्सर एवं बेगूसराय जिला के लिए काफी हर्ष का दिन है। इस राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण से पूरे शाहाबाद एवं बेगूसराय जिला को काफी लाभ तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, विशेष रुप से कमजोर एवं गरीब तबकों के लिए यह अस्पताल लाइफ लाइन साबित होगा साथ ही साथ यहां के युवाओं को चिकित्सा की पढ़ाई के लिए बाहर जाना उनकी मजबूरी नहीं होगी बल्कि वह अपनी बेहतर शिक्षा यहीं पूरी कर सकेंगे एवं रोजगार के भी समुचित अवसर उपलब्ध होंगे। इस राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के शिलान्यास के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार।