पंजाब, निखिल दुबे : हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गैंगस्टर लंडा के तीन साथियों को अदालत ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में वीरवार देर रात सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के पास स्थित एक होटल के कमरे में दबिश दी थी। इनके कब्जे से तीन पिस्तौल और एक एके 47 राइफल बरामद की थी। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद शुक्रवार की सायं इन्हें अदालत में पेश किया गया था।
डीजीपी गौरव यादव ने गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों की पहचान तरनतारन जिला के भिखीविंड निवासी बलकार सिंह, सरहाली कलां निवासी आतिश कुमार और अविनाश कुमार के रूप में बताई है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह तीनों आरोपी गुजरात की एक टाइल फैक्टरी में बतौर सुरक्षाकर्मी काम कर चुके हैं। आरोपियों ने गुजरात में रहते हुए अपना आतंकी और गैंगस्टर माड्यूल स्थापित किया। सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि उक्त आरोपी गैंगस्टर लंडा के इशारे पर पहले भी हथियारों की खेप ठिकाने लगा चुके हैं।