लुधियाना, निखिल दुबे : दिवाली और छठ पूजा पर भारतीय रेलवे ने कमाई करनी शुरू कर दी है। अगर आप इन दिनों अपने परिजनों को चढ़ाने के लिए प्लेटफार्म पर जाएंगे तो आपको पहले के मुकाबले ज्यादा चार्ज देना होगा। भारतीय रेलवे ने 22-31 अक्टूबर तक इन प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है। त्योहारी सीजन के बीच रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को रोकने के लिए, पश्चिम रेलवे ने अक्टूबर के अंत तक नॉर्दन रेलवे ने कुछ बड़े स्टेशन पर और मुंबई सेंट्रल डिवीजन के कुछ नामित रेलवे स्टेशनों पर अस्थायी आधार पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरे बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है।
नई दरें लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, अंबाला के साथ साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल पर लागू होंगी। जो लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए व्यस्त जंक्शन हैं। बढ़ी हुई दरें 31 अक्टूबर तक लागू रहेंगी। पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि कुछ नामित स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 31 अक्टूबर तक 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है। इस संबंध में फिरोजपुर रेलवे रेल मंडल के ट्रैफिक अधिकारी आर के शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय भारी भीड़ होती है इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट की दरें बढ़ाई गई है।