जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 23 अक्टूबर::समाजिक संस्थान “खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण” ने गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से धनतेरस के अवसर पर पटना के खुसरूपुर प्रखंड में बांस के टीला स्थित प्राथमिक विद्यालय के वंचित निर्धन छात्रों के बीच शनिवार को नए वस्त्र, खिलौने, बिस्कुट और मिठाईयों का वितरण किया गया। उक्त जानकारी संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि नए वस्त्र और खाने के सामानों को पा कर बच्चे बहुत ही खुश हुए और उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई । स्कूल में लगभग 60-65 बच्चों की उपस्थिति थी और सभी ने शुभ दीपावली की आवाज बुलंद की।श्री प्रदीप ने बताया कि विद्यालय की प्राचार्या रेखा देवी ने संस्थान के इस कार्य की दिल खोल कर प्रशंसा की।उक्त अवसर पर संस्थान के शालिनी वर्मा और निशा परासर सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने अपने तमाम सदस्यों और उन सारे लोगों को शुक्रिया कहा जिनकी सहायता से यह कार्यक्रम सफल हुआ और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ सकी।