धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट -दिल्ली /अपने दामाद पर “नारायण मूर्ति” का भरोसा, बोलें सुनक ब्रिटेन के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दमाद हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक. अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना जाना ऐतिहासिक है. ब्रिटेन के लिए मील का पत्थर है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जब मंगलवार को देश का पहला संबोधन देने के लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे तो वह हाथ में कलावा बांधने दिखे. ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथहैंपटन में हुआ था. ऋषि सुनक भारतीय मूल की तीसरी पीढ़ी हैं. ब्रिटेन के 250 सबसे अमीर परिवारों में ऋषि सुनक की गिनती होती है. 7 साल में सांसद से प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे. ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री का पद संभालते ही मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया. भारतवंशी ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने से दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ होने की उम्मीद है.