कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया विधायकों के लिए बनाए गए नवनिर्मित भवन परिसर का उद्घाटन।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के वीरचंद पटेल पथ पर बिहार के विधायकों के लिए बनाए गए नए आवासीय भवन परिसर का उद्घाटन क्या।बिहार सरकार भवन निर्माण विभाग के विधायक आवासन योजना अन्तर्गत विधायक गण हेतु निर्मित आवासों का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया है।जहां बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता मैं यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।तो यही विशिष्ट अतिथि के रूप मे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक सहित वित्त विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी व बिहार विधान सभा के उपसभापति महेश्वर हजारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की 2011 में ही इसकी चर्चा हमने की थी।2012 और 13 में भवन का क्या स्वरूप होगा इसकी चर्चा हुई।विधानसभा में भी सब से चर्चा हुई और सुझाव देने को कहा गया था।हमने जल्द शुरू करने की कोशिश की थी।जो लोग पहले रह रहे थे उनके लिए खाली करना मुश्किल हो रहा था।टेंडर दौरान भी कई तरह की समस्याएं आई ।न्यायालय में भी मामला काफी समय तक लंबित रहा ।जिस तेजी के साथ काम होना चाहिए था वह नहीं हो रहा था।हम लोग शुरू से कहते रहे किसको तेजी से करो ।अब जाकर 65 लोगों के लिए आवास का निर्माण हो गया है ।अब अगले चरण मे 243 पुरा होगा।2019 में विधान परिषद के 45 आवास निर्माण हुआ था।हर विधानसभा क्षेत्र और विधान परिषद क्षेत्र से एक आवास तय होगा।उस क्षेत्र से जो भी जीतकर आएंगे उन्हें वह बंगला आवंटित होगा।हम लोग शुरू से इसपर काम करना चाहते थे।अब जाकर काम हो रहा है।वही छठ पूजा को लेकर कहा किअधिकारियों को दिया गया दिशा निर्देश ।किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसका ख्याल रखा जाए।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री ने दी बधाई।