शिप्रा की रिपोर्ट -गया: गया-कोडरमा रेलखंड के गुरपा रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी की 53 बोगी बेपटरी हो जाने के कारण ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. गया-कोडरमा रेलखंड के अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद है. जिस कारण गया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी है, तो कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. बावजूद इसके रेल यात्रियों को ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने की कोई सही जानकारी नहीं दी जा रही है. जिस कारण यात्रियों की परेशानियां बढ़ी हुई है. गया रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री ट्रेनों के आवागमन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.रेल यात्री पवन कुमार ने बताया कि उन्हें रांची जाना था. गया रेलवे स्टेशन जब पहुंचे तो बताया गया कि मालगाड़ी बेपटरी हो गई है. लेकिन ट्रेनों का आवागमन कब शुरू होगा ? इसकी सही जानकारी नहीं मिल रही है. जिस कारण परेशानी बढ़ी हुई है. लाचार होकर ट्रेनों के आवागमन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.वही धनबाद जाने वाले रेल यात्री नीतीश कुमार ने बताया कि जब ट्रेन पकड़ने के लिए गया रेलवे स्टेशन पहुंचे तो यह जानकारी दी गई कि मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण धनबाद रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद है. लेकिन दुबारा परिचालन कब शुरू होगा ? इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है. ऐसे में इंतजार करने को विवश हैं. कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी कहीं नहीं की गई है. पूछताछ कार्यालय से भी कोई सही जानकारी नहीं मिल रही हैं. इस कारण काफी परेशानी हो रही है.