अजित सिंह की रिपोर्ट /यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मांडर शाखा एवं नाबार्ड के तत्वधान में मेगा कृषि ऋण शिविर का किया गया आयोजन , 300 लाभुकों को 2 करोड़ 42 लाख रुपया का ऋण का किया गया वितरण। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मांडर विधायक शिल्पा नेहा तिर्की ने किया शिरकत साथ ही राँची क्षेत्र के महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी , श्रीमती सुनीता कुमारी यादव, सहायक महाप्रबंधक, मुकेश कुमार सिंह, उप क्षेत्र प्रमुख रांची एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शमा परवीन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी, अंचल पदाधिकारी विजय हेमराज खलखो, रोबाब नगमा शाखा प्रबंधक इटकी,कूड़ु ब्रांच के अधिकारी वीरेंद्र कुमार, रातु ब्रांच के अधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं बीसी उपस्थित थे। शिविर में आए गणमान्य अतिथियों का SHG ग्रुप की महिलाओं के द्वारा पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। सभी अतिथियों एवं किसानों का मुकेश कुमार सिंह, क्षेत्र प्रमुख रांची के द्वारा स्वागत किया गया। सभा में मुख्य अतिथि मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने दिप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद किसानों के आर्थिक सहयोग के साथ प्रशिक्षण पर बल दिया। नाबार्ड के अधिकारी मो. आफताबउद्दीन एवं डोमिनिक लुगुन ने नाबार्ड के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रखंड विकास पदाधिकारीसुलेमान मुंडारी एवं अंचल अधिकारी विजय हेमराज खलखो ने भी किसानों के एवं प्रखंड के विकास के लिए आए हुए अधिकारी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। सभा को सफल बनाने में विभिन्न पंचायतों के मुखियागण, अन्य जनप्रतिनिधियों,बैंक के बीसी, विभिन्न शाखा के पदाधिकारी, RDO शालिनी सिंह, राजेश रजक, जयंत राहुल बागे, अमिता बाड़ा, RDO मनीषा लकड़ा,बैंक सखी नीमा देवी, रिजवाना खातून का अहम योगदान रहा। सभा का संचालन शाखा प्रबंधक श्री रोबिन लकड़ा के द्वारा किया गया।आयोजन में दूरदराज से आए सभी ग्रामीणों लोगों के लिए नाश्ता पैकेट,गरमागरम प्याजी, आलूचाप, पकौड़ा आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी।