पंजाब, निखिल दुबे : लुधियाना में GRP ने अवैध पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ये पिस्टल झारखंड से 15 हजार रुपए में 2 साल पहले किसी अज्ञात से खरीदा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पिस्टल प्लास्टिक के लिफाफे में डाल कर 2 साल पहले जमीन में दबा दिया था। पिस्टल करीब 2 साल मिट्टी में दबा रहा। आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों को गांव बीधरा झारखंड छोड़ने गया था। आरोपी परिवार को गांव छोड़ कर वापस लुधियाना आ रहा था कि उसे रेलवे स्टेशन पर GRP के CIA स्टाफ ने चेकिंग करवाने के लिए रोका। आरोपी पुलिस को देख फरार होने लगा, लेकिन मौका रहते उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की जब तालाशी ली गई तो उससे एक 32 बोर का देसी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान राज कमल हाल निवासी काकोवाल रोड़ के रूप में हुई है। आरोपी राज कमल ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में काम करता है। रात के समय कई बार उससे लूट की वारदातें हो चुकी हैं, जिसकी वजह से वह गांव से जमीन में दबा हुआ देसी पिस्टल लेकर आया था। आरोपी ने बताया कि लूट के डर के कारण ही उसे ये पिस्टल लुधियाना लाना पड़ा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। इंचार्ज पलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को प्लेटफार्म नंबर 2-3 से गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है कि आरोपी ऑनलाइन हथियार तस्करों से कोई वास्ता तो नहीं रखता। वहीं, यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपी लुधियाना में किसी को मारने तो नहीं आया था। आरोपी को अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है।