उमर फारुख की रिपोर्ट /मनिका प्रखंड के अभाविप ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन*लातेहार जिला के मनिका प्रखंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनिका के नगर मंत्री सौरभ भारती के नेतृत्व में अभाविप के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिग्री महाविद्यालय मनिका के प्रभारी प्राचार्य विमल कुमार सिंह से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपकर डिग्री महाविद्यालय मनिका को परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की है।ज्ञात हो की पिछले दिनों दीपावली और छठ पूजा के अवकाश होने के चंद घंटे पहले विश्वविद्यालय के द्वारा सत्र 2021–2024 के छात्रों का सेमेस्टर 2 की परीक्षा तिथि घोषित की गई थी।जिसके बाद से ही विश्वविद्यालय के कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहें हैं।इसी संदर्भ में नगर मंत्री सौरभ भारती ने कहा कि आखिर विश्वविद्यालय की ऐसी भी क्या मजबूरी हो गई थी कि विश्वविद्यालय को आनन फानन में परीक्षा की तिथि घोषित करनी पड़ी। उन्होंने ने कहा कि विश्वविद्यालय ने डिग्री महाविद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार किया है। आखिर किस वजह से यहां परीक्षा केंद्र नही बनाया गया है जबकि लगभग 11 महाविद्यालयों के छात्रों के लिए उन्हें उनका गृह केंद्र दिया गया है।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जल्द से जल्द डिग्री महाविद्यालय मनिका को परीक्षा केंद्र घोषित की जाए।वहीं पूर्व नगर मंत्री उत्तम कुमार ने कहा कि आखिर किस वजह से डिग्री महाविद्यालय मनिका को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है बीते दिनों इसी डिग्री महाविद्यालय मनिका में जेपीएससी की परीक्षा संपन्न हुई थी।आखिर करोड़ो के बने इस महाविद्यालय में ऐसी भी क्या कमी है कि यहां से परीक्षा केंद्र को हटाकर लातेहार कर दिया गया है।उन्होंने ने कहा की डिग्री महाविद्यालय मनिका एक सरकारी महाविद्यालय है यह विश्वविद्यालय का अंगीभूत कॉलेज है बावजूद इसके बनवारी साहू महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र क्यों बनाया गया है। एक सरकारी महाविद्यालय के जगह पर निजी महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाना विश्वविद्यालय के सौतेले व्यवहार को साफ साफ दिखाता है।वहीं नगर सह मंत्री अभिषेक कुमार यादव ने कहा कि लातेहार मुख्य शहर से लगभग 2 किo मीo दूर बनवारी साहू महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाना अत्यंत ही निंदनीय है। डिग्री महाविद्यालय मनिका में दूर दूर से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ने आते हैं उन सभी में से बहुतों को तो पता भी नहीं होगा कि बनवारी साहू महाविद्यालय लातेहार में कहा है ऐसे में बी.एस. कॉलेज लातेहार को परीक्षा केंद्र बनाना उचित नहीं है। विश्वविद्यालय का ये फैसला कहीं से भी डिग्री कॉलेज मनिका के छात्रों के हित में नहीं है। कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनिका ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द डिग्री महाविद्यालय मनिका को परीक्षा केंद्र बनवाने की मांग की है। मौके पर जब इस संदर्भ में प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में डिग्री कॉलेज मनिका को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए मैं स्वयं परीक्षा नियंत्रक महोदय से बात करूंगा।मौके पर दिनेश यादव,सौरभ,इरफान,प्रमोद,सदेश समेत कई छात्र उपस्थित हैं।