निखिल दुबे की रिपोर्ट -दरभंगा। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में राज्य के सभी जिला स्तर पर तंबाकू नशा पान धूम्रपान सार्वजनिक स्थलों पर नही करने पर पूर्व से प्रतिबंधित किया गया है। श्री रौशन ने बताया दिया सरकार की दिशा निर्देश पर जिला स्तर की बैठक की गई हैं। पूर्व से जिला स्तर पर एक कमिटी भी गठित है जो समय समय पर बैठक करती है। और इस संबंध में जागरूकता फैलाई जा रही है के किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान नहीं करना है जो पूर्ण प्रतिबंधित क्षेत्र है वहां किसी भी स्थिति में धूम्रपान करने पर दंड देने पर सकते हैं। वैसे लोगों पर जो सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते हुए पाए जाते हैं उन पर कार्यवाही करते हुए फाइन लगाया जाता है। जो पूर्व से ही लागू है जिसे अब धरातल पर लाया जाएगा और सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। और फिर भी नशा पान या धूम्रपान करते हुए पाए जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सदर एसडीपीओ अमित कुमार सहित पुलिस के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी गण मौजूद थे