प्रिया सिन्हा -रांची / मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी से नाराज – बोले हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करो. झारखंड में 1000 करोड़ से अधिक के अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार सुबह 11:00 बजे ED दफ्तर में हाजिर नहीं हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण हाजिर नहीं होने का हवाला दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह 3 हफ्तों तक काम में बिजी है 3 हफ्ते बाद ही हाजिर होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे साजिश के तहत प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा फंसाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर प्रवर्तन निदेशालय के पास हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए राज्य की जनता को जवाब दे देगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवास के बाहर झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों ने राजधानी में प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय के रांची दफ्तर नहीं गए. प्रवर्तन निदेशालय ने अपने नोटिस में अवैध खनन के मामले में पूछताछ करने के लिए संबंध भेजा है.