निखिल दुबे की रिपोर्ट /बिहार के शिक्षा विभाग के उप निदेशक विभा कुमारी के तीन ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई ने एक साथ रेड किया है। आय के श्रोत से 52 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का सबूत इओयू के हाथ लगा है।आर्थिक अपराध इकाई को सूचना मिली की बिहार शिक्षा विभाग के उप निदेशक विभा कुमारी भ्रष्टाचार में लिप्त है और आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित कर रही हैं ।एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने मामले की जांच के लिए टीम गठित किया । आरोप सत्य पाएं जाने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए टीम गठित किया ।गठित इओयू की टीम ने शनिवार के सुबह आरोपी उप निदेशक विभा कुमारी के तीन ठिकाने पर एक साथ रेड किया । इसमें कई फ्लैट ,खरीद की गयी प्लॉट ,बीमा कंपनी में निवेश एवं बैंक में लाखों रूपये जमा के साथ ही लाखों रूपये के सोने -चांदी के ज्वेलरी मिला हैं । इओयू के अनुसार प्रथम दृष्टा में 52.3 प्रतिशत आय से अधिक सम्पत्ति के सबूत मिला हैं । यही ऐसी सम्भावना है की जांच में आरोपी विभा कुमारी का आय से अधिक सम्पत्ति में इजाफा हो सकता हैं ।