शिप्रा की रिपोर्ट /बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 ई में पाइप लाइन मरम्मत करने गई बी एस एल के मेंटेनेंस विभाग के कर्मियों को काम करने से शिकायतकर्ता के पड़ोसियों द्वारा रोके जाने के बाद दोनों पड़ोसियों में विवाद बढ़ा नोवत लड़ाई झगड़े पर पहुँच गई। लड़ाई झगड़े की सूचना पर मौके पर सिटी थाना का गस्ती दल पहुँच मामले को शांत कराने का प्रयास कर ही रहा था कि इसी बीच सिटी थाना प्रभारी दुलार चौड़े भी मौके पर पहुँच गई। उंन्होने काम मे रुकावट पैदा कर रहे क्वाटर संख्या 559 के गृहस्वामिनी से बातचीत कर यह बताने का प्रयास किया कि आप मरम्मत करने आये मज़दूरों को उसका काम करने दीजिये ये उनका काम है। पानी के बिना दूसरे मकान वाले को तखलीफ़ हो रही है। इसपर गृहस्वामिनी गीता देवी उनकी दो बेटियां महिला थानेदार से ना सिर्फ उलझ पड़ी वरन मारपीट पर उतारू हो गई। इस घटना में थानेदार की हाथ टूट गई है।घटना के वक्त पुलिस बल मौजूद तो था लेकिन महिला बल नही होने के कारण वहां मौजूद पुरुषबल कुछ भी ना कर सके। बाद में महिला पुलिसबल को बुलाकर सभी को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाबत जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि वो जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उस परिवार की गृहस्वामिनी ने उनपर आरोप जड़ा की आप हमारे विरोधियों से मिली हुई है आप ही कि बजह से उनके घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है इसी बात को लड़कर विबाद बढ़ा और मामला मारपीट तक जा पहुँचा। सिटी थाना प्रभारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों माँ बेटियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की है जिस बजह से उनका हाथ टूट गया है। बहरहाल घटना की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारी मामले पर नज़र बनाये हुए है।