निखिल भारद्वाज -गोविंदपुर, नवादा -: गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत नक्सल थाना थाली क्षेत्र के ककोलत डाक बंगला परिसर मे रविवार को प्रखंड स्तरीय रजवार समाज का एकदिवसीय बैठक सेवा निवृत्त शिक्षक हरी राम की अध्यक्षता मे किया गया,जिसमें सैकड़ों जन- प्रतिनिधि के साथ हजारो लोग रजवार समाज के उपस्थित रहे।बैठक में समाज में एकता एवं समाज सुधार और शिक्षा पर जोर दिया गया,कार्यक्रम का उद्घाटन रजौली जिला परिषद सदस्य इंद्रदेव राजवंशी के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया। और रजवार समाज के महान् पुरुष एतवा रजवार,कारू रजवार एवं बाबा अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपनी भाषन से लोगो को संबोधित करते हुए समाज सुधार एवं एकजुटता और शिक्षा पर जोर दिया गया। जिसमे समाज के लोगो को बच्चों को शिक्षा के लिए विद्यालय भेजने और समाज में एकता बनाए रखने को लेकर जागरूक किया गया और कहा कि एकता में बल है, रजवार समाज एकजुटता बनाए रखें, ताकि बड़े से बड़े मोकाम हासिल किया जा सके। साथ ही वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से समाज एकजुटता और शिक्षा पर जोर देते हुए महान पुरुष एतवा रजवार और कारू रजवार के मार्ग पर चलने की अपील करते हुए सामाज में एकता बनाए रखने की अपील किया।इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुणाल कुमार, मुखिया चमारी राम, समाजसेवी मिथलेश राम, विकास मित्र सुदामा राम, अनिल राम, विजय राम, सुरेन्द्र राम गया, छोटेलाल राम गया, अम्बिका राम सिरदला, जगरनाथ राजवंशी, चंद्रिका राजवंशी, डॉ अंसुल अनुराग, अनील राजवंशी, सुरेन्द्र राजवंशी दिवौर,अर्जन राजवंशी कटैया,राजबल्ब राम, छोटेलाल राजवंशी आदि समेत कई प्रखंडों के दर्जनों रजवार समाज के नेता व गोविंदपुर प्रखंड के हजारों की संख्या में रजवार समाज के महिला पुरूष मौजूद थे।