उमर फारुख की विशेष रिपोर्ट / केएमसीईएल के मजदूरों के बकाया भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर रविवार को पुराना अस्पताल कालीधौड़ा के समीप कुमारधुबी कर्मचारी कांग्रेस के बैनर तले सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता धर्मराज यादव ने की। सभा में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित मजदूर व उनके आश्रितों ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि कारखाना बंद होने से लेकर आज तक उन्होंने मजदूर हित में संघर्ष किया है। आने वाले दिनों में भी उन्हीं के नेतृत्व में संघर्ष कर बकाया का भुगतान लेंगे।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि इस कारखाना को लेकर विधानसभा से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई लड़े हैं। कुछ लोगों के व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण यह कंपनी नीलाम हुई है। उपस्थित मजदूरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी मजदूरों का बकाया भुगतान का गारंटी लेते हैं,साथ ही किसी का घर भी खाली होने नहीं देंगे।मजदूरों का बकाया भुगतान को लेकर 50 करोड़ रुपये का दावा कोर्ट में किया हुआ है।पुनः नए तरीके से फाइल करना है और इसके लिए एक कमेटी का गठन कर लें। कहा कि सपना था कि यह कारखाना खुले लेकिन अभी भी उनका प्रयास रहेगा कि नीलामी में लेने वाले यहां उद्योग लगाएं ताकि यहां के बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिले। कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे। कहा कि किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोगों ने केएफएस की लड़ाई को देखा है। यहां की लड़ाई मजदूरों ने शुरू से लड़ी है और आगे भी जैसा वे चाहेंगे वैसा ही होगा। मौके पर जिप सदस्य बादल बाउरी,संतोष मिश्रा,राधा किशुन शर्मा, राम मूर्ति ओझा,अशोक तिवारी, राम किशुन यादव,अमरेश चक्रवर्ती,लक्ष्मण प्रसाद,अब्दुल वाहिद अंसारी,कपिल शर्मा,राजू राय,भोला महतो,मो हलीम सहित अन्य उपस्थित थें।