लुधियाना, शशिकांत मिश्रा : प्रेम नगर ढंडारी खुर्द में शुक्रवार को वृहद्रत के वंशज प्रथम मगध सम्राट महाराजा जरासंध की जयंती सादगीपूर्ण माहौल में मनायी गयी। जिसमें आल इंडिया चंद्रवंशी युवा असोसिएशन के लुधियाना अध्यक्ष उपेंद्र चंद्रवंशी शामिल हुए। उपेंद्र चंद्रवंशी ने जरासंध के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर खुशहाली एवं समाज में भाईचारे की कामना की। हवन व पूजन के बाद देर शाम में कार्यक्रम स्थल पर दीपोत्सव मनाया गया।
लोगों के बीच प्रसाद के तौर पर खीर के साथ में बुंदिया का वितरण किया गया। मौके पर उपेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि महाराजा जरासंध कर्मवीर दयालु दानवीर एवं महाबली महाराजा थे। प्रत्येक वर्ष जेठान के दिन को महाराजा जरासंध के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सत्यम चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी, पवन, केदारनाथ, प्रभु पंडित, लव कुश, अशोक, रामरूप, राहुल के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।