पंजाब, निखिल दुबे : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल के फैसले के विरुद्ध सीनियर पार्टी नेता बीबी जागीर कौर अध्यक्ष पद के लिए उतरी हुई हैं। जिसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए शिरोमणि अकाली दल ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। हालांकि पहले बीबी को 48 घंटे में जवाब देने का अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन उन्होंने बाकायदा जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव में डटे रहने की बात कह डाली।
पार्टी ने इसके बाद बीबी जागीर कौर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया। दरअसल अनुशासनिक कमेटी ने जागीर कौर को जवाब देने के लिए तीन बार मौका दिया था। आज भी अनुशासनिक कमेटी ने पार्टी मुख्यालय चंडीगढ़ में बीबी को जवाब दाखिल करने के लिए तलब किया गया था। लेकिन वह जवाब देने नही पहुंची, जिसके चलते बीबी जगीर कौर को पार्टी का अनुशासन भंग करने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के चलते बर्खास्त कर दिया गया है।