लुधियाना, अरविन्द शर्मा : जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को बचत भवन में हुई। बैठक में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) के अधिकारियों को खूब खरी-खरी सुनाई और हिदायत दी गई कि सभी अपने-अपने इलाके में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करें। वहीं, अधिकारियों ने भी सांसद को साफ कर दिया कि वर्तमान समय में उन्हें रेत और बजरी तक नहीं मिल रही है। ऐसे में योजनाओं को कैसे समय पर पूरा करें। अगर रेत और बजरी समय पर नहीं मिलेगी तो काम में देरी होगी। इसके लिए केवल वे जिम्मेदार नहीं हैं।
अधिकारियों की इस दलील का किसी के पास कोई जवाब नहीं था। बैठक में बताया गया कि जगराओं, खन्ना, मुल्लांपुर दाखा, शेरपुर चौक और गोबिंदगढ़ में नेशनल हाईवे की ओर से काम सही से नहीं करवाया जा रहा है। मुल्लांपुर दाखा और जगराओं में पुल के साथ लगती सर्विस लेन का बुरा हाल है। इस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। जगराओं और खन्ना में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। लुधियाना के शेरपुर में काम धीमी गति से होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। हालांकि एनएचएआइ के अधिकारियों ने साफ किया कि शेरपुर चौक का काम अगले 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। सर्विस लेन में भी सुधार किया जाएगा।