प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट में वर्ष 2023 में अर्ध कुंभ का आयोजन होना है और वर्तमान में अभी कार्तिक मास में कल्पवास का मेला चल रहा है और इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरिया घाट पहुंचे जहां मौनी बाबा के खालसा में उनका मिथिला का पाग एवं मखाना के माला से भव्य स्वागत किया गया । बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा घाट का भी निरीक्षण किया । मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिमरिया के समूल विकास के लिए पूरा रोड मैप बना लिया गया है और उस पर काम भी शुरू कर दिया गया है । सरकार के द्वारा अर्ध कुंभ मेले से पहले सिमरिया के विकास का लक्ष्य रखा गया है इसी कड़ी में घाट पर सीढी निर्माण, शौचालय की व्यवस्था सहित विकास के सारी व्यवस्था यहां की जाएगी जिससे कि आने वाले दिनों में सिमरिया में लोगों का आना जाना और बढ़ेगा। वर्तमान में सिमरिया को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है । उन्होंने कहा कि सिमरिया में बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांत एवं देश के लोग भी पूजा-अर्चना को आते हैं और सरकार के का उद्देश है कि सिमरिया का सर्वांगीण विकास किया जाए जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।