लुधियाना, निखिल दुबे : फोकल पॉइंट अर्बन स्टेट में स्थित कर्मचारी राज बीमा निगम के उप कार्यालय के बाहर ईएसआई कॉरपोरेशन रीजनल डायरेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम कार्यालय में मजदूरो को आ रही समस्याओं के चलते अखिल भारतीय मज़दूर काउंसिल की तरफ़ से जमालपुर अर्बन एस्टेट स्थित कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रीजनल डायरेक्टर के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की गई। प्रदर्शन की अगवाई कामरेड चितरंजन कुमार ने की। जिसके बाद मौक़े पर पहुँचे उच्च अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगो को शांत करवाया और उन्हें अपने साथ कार्यालय में ले गए।
अखिल भारतीय मजदूर कौंसिल के प्रधान चितरंजन कुमार, युवा प्रधान राज सिंह राजपूत, कामरेड ग्यासुद्दीन अंसारी, पूर्वांचली नेता सुनील शर्मा ने बताया फैक्ट्री में मजदूरों का काम करते समय दुर्घटना वश शरीर का कोई अंग कट जाता है या मौत हो जाती हैं। तो उसकी पेंशन फैक्ट्री की ओर से कर्मचारी राज्य बीमा निगम में लगवाया जाता है। उन्होंने बताया की मजदूरों का ईएसआई फंड फैक्ट्री मालिक की तरफ से जमा करवाया जाता है। जबकि वह पैसा फैक्ट्री मजदूरों का ही होता है। लेकिन ईएसआई अधिकारी मजदूरों के साथ सरेआम धांधली कर रहे है। कार्यालय में काम करवाने आये मजदूरो का काम करने की बजाय उनसे उल्टा दुर्व्यवहार किया जाता है। जिसकी शिकायत वह उच्च अधिकारियों को कई बार चुके है मगर उनके सिर पर जूँ तक नहीं रेंगती।
इस दौरान वहा मौजूद पीड़ित महिला गुरप्रीत कौर, कमलेश कुमार, यत्न कुमार, संदीप कुमार, रामचंद्र ने बताया कि वे पिछले कई महीने से विभाग के कार्यालय में अपनी पेंशन लगवाने के लिए चक्कर काट रहे है मगर कार्यालय में मौजूद अधिकारी उनकी कोई सुनवाई करने की बजाय उनसे बेरुख़ी से पेश आते है और दुर्व्यवहार करते है। जिसके चलते उन्होंने अखिल भारतीय मजदूर कौंसिल के प्रधान चितरंजन कुमार से मुलाक़ात कर अपने साथ हो रही धक्केशाही के बारे में बताया।
इस संबंध में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उपनिदेशक प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि कुछ लोग उनके कार्यालय के बाहर धरना लगा प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्होंने उन्हें अंदर बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना। उक्त नेताओ ने जिन लोगों की समस्याओं के बारे में बताया सभी के केस अपनी प्रक्रिया के तहत चल रहे हैं और समय पर उनका समाधान हो जायेगा। इसके अलावा महीने के दूसरे शुक्रवार को सभी शाखा कार्यालयों में तथा हर महीने के दूसरे बुधवार को उप क्षेत्रीय कार्यालय में सुविधा समागम का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी श्रमिकों की समस्याओं को सुना जाता है और उनका उचित समाधान किया जाता है।