कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली मुख्य ब्यूरो / हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी- हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड की तरह मिथक टूटेगा, “अग्निपथ” पर युवाओं में नाराजगी नहीं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अग्निपथ योजना देश और नौजवानों के हित में है. अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस के द्वारा जो नाराजगी फैलाया जा रहा है उसका असर देश के यूथ पर नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1000000 रोजगार का वादा देश के बेरोजगारों कम करने की दिशा में एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिंदी भाषा में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार जल्दी हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करेगी. अंकित भंडारी हत्याकांड पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हैं उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जीत की उम्मीद है और उत्तराखंड की तरह वहां मिथक टूटेगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम नेतृत्व में बेहतर काम हुआ है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का असर भी बेअसर है.