चंडीगढ़, निखिल दुबे : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर रूपनगर रेंज पुलिस ने आज लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए रूपनगर, एसएएस नगर और फतेहगढ़ साहिब समेत तीन जिलों में विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व डीआईजी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ)-सह-रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने किया। यह अभियान तीन जिलों के एसएसपी द्वारा चलाया गया। जिसमें मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी, फतेहगढ़ साहिब से एसएसपी रवजोत ग्रेवाल और रूपनगर से एसएसपी संदीप गर्ग शामिल रहे।
पुलिस टीमों ने जीरकपुर में ऑर्बिट सोसाइटी, लोहगढ़ में पार्क प्लाजा, डेराबस्सी में गुलमोहर सिटी, लालडू में ड्रीम हाउस सोसाइटी, खरड़ में मॉडर्न वैली सोसाइटी, सेक्टर-91 में सहकारी गृह और सेक्टर-91 में वेम्बली सहित सात सोसायटियों पर छापेमारी की। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले बाजार समेत 3बी-2 में छापेमारी कर संदेह के आधार पर 93 व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा बलियाली, बिलोंगी, बरमाजरा कॉलोनी, जुझार नगर कॉलोनी और मटौर समेत पांच गांवों में पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।