कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /सासाराम से भाजपा के सांसद छेदी पासवान ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के बारे में कहा है कि वे सत्ता के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। उनके इस अनर्गल बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा जी ने कहा कि छेदी पासवान बताएं कि श्री नीतीश कुमार जी भाजपा के साथ भी कई सालों तक हाथ मिलाए रहे तो क्या भाजपा भी दाऊद इब्राहिम की तरह आतंक की पर्याय है ?अंजुम आरा ने बताया कि 5 मई 2015 को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई प्राथीभाई चौधरी ने एक लिखित जवाब देते हुए बताया था कि भारत सरकार को दाऊद के लोकेशन की जानकारी नहीं है। 27 अप्रैल 2014 को नरेंद्र मोदी ने सत्ता पाने के लिए दाउद को पकड़कर लाने का जुमला फेंका था। हैरानी की बात है कि भाजपा एक साल के भीतर ही दाऊद का पता भूल गई।प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार में दाउद वापस आया तो नहीं परन्तु सितम्बर 2017 में एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया था कि दाउद की पत्नी 2016 में मुंबई आकर अपने पिता से मिलकर वापस चली गई और इन्हें पता तक नहीं चला।अंजुम आरा ने कहा कि देश के वर्तमान गृह मंत्री तो दाउद का नाम लेने से भी कतराते हैं। हाँ एक बार उन्होंने जरुर कहा था कि दाउद से सम्बन्ध रखने वाले नेताओं पर वो कार्रवाई करेंगे। दाउद को वापस लाने का वादा करने वाले, दाऊद की पत्नी को मुंबई में बिरयानी खिलाकर वापस पाकिस्तान भेजने वाले अब दाऊद के यार-दोस्तों को ढूँढ रहे हैं !