अजित सिंह की रिपोर्ट /धनबाद जिला के झरिया विधानसभा स्थित बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र के ऐना फायर प्रोजेक्ट आर के माइनिंग कोल डंप में शनिवार को कोयला चुनने के दौरान गर्म ओबी के ढेर के चपेट में आने से चार युवक बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में उसके साथियों ने एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले गए।जहां घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घायलों मे शिमलाबहाल बस्ती के 22 वर्षीय सनी कुमार 20 वर्षीय शाहबाज 17 वर्षीय राजू एवं 35 वर्षीय मुस्तकीम शामिल है। सूचना पाकर सभी के स्वजन अस्पताल पहुंचे।इस घटना के बाद कोयला चोरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस घटना में चारों युवक एवं उनके परिवार वाले कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है। शनिवार की शाम आरके माइनिंग के ऐना परियोजना में रोजाना दर्जनों की संख्या में लोग कोयला चुनने के लिए पहुंचते हैं।पुलिस और सीआईएसएफ के मिलीभगत से यहां भारी मात्रा में कोयला चोरी किया जाता है। शनिवार को भी कोयला चुनने के लिए लोग ऐना कोल डंप में पहुंचे थे।वहीं डंप मे गर्म ओबी और कोयला का मिश्रीत ढेर पड़ा हुआ था।कोयला चोरों को गर्म ओबी का एहसास भी नहीं था।सभी इस ओबी मे चढ़कर कोयला चुनने लगे।तभी अचानक ओबी धस गया।जिससे गर्म ओबी के चपेट में आ गए। झुलसने के बाद परियोजना में चीख-पुकार से भगदड़ मच गया था। चारो घायल युवक के साथी अपने वाहनों से झरिया नर्सिंग होम ले आया। एम्बुलेंस से धनबाद भेज दिया गया। झरिया पुलिस के पहुंचने से पहले ही चारों युवकों को धनबाद ले गया।