कौशलेन्द्र पाराशर -पटना में जनता दल यूनाइटेड पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 50% से ज्यादा अगर आरक्षण की बात हो रही है तो हमारी सरकार केंद्र पर दबाव डालेगी. और उसे किस तरह बढ़या जाए इस पर विचार विमर्श करें वहीं उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि झारखंड में 50% से ऊपर जाकर आरक्षण दिया है यह बहुत जरूरी था , वहां के मुख्यमंत्री इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं पहले भी जब 50% का बेरिया रखा गया था आरक्षण का तो उसमें बहुत से कटौती के बाद ही या बैरियर रखा गया था ओबीसी की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए जरूरी था 50% की बैरियर को हटाना अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है.