विवेक राज की रिपोर्ट /गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। साथ ही दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए जेल भेज दी है। तस्करों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर शुक्ल गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा व जाहिर हुसैन के रूप में की गई।दरअसल इस सन्दर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने मामले का खुलाशा करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली की नेपाल से एक कार में गांजा की खेप लेकर गांजा तस्कर जादोपुर से गोपालगंज शहर होते हुए यूपी के गाजियाबाद जा रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम सक्रिय होकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में टीम शहर के जादोपुर मोड़ के समीप छापेमारी कर गांजा लदी कार को रोककर उसकी तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को देखकर कार से एक गांजा तस्कर छलांग लगाकर फरार हो गया। जबकि कार में सवार जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर शुक्ल गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा व जाहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान कार के सीट, दरवाजा व लाइट में छुपा कर रखी गई 45 किलो गांजा बरामद कर लिया गया। इस दौरान कार में सवार गांजा तस्कर ने पुलिस को बताया कि गांजा की खेप को नेपाल के सीमावर्ती इलाके से लोड कर उसे यूपी के गाजियाबाद जाना था। गांजा की खेप रविवार की रात में ही जादोपुर में पहुंच गई। इस दौरान गांजा तस्कर गांजा की खेप को सोमवार की रात को लेकर जादोपुर दियारा इलाके से निकले। लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम मंगलवार को दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी। वहीं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि कार से फरार होने वाले गांजा तस्कर को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सदर संजीव कुमार ने बताया की।पकड़े गए गाँजे की इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 50 लाख रुपया आका जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यवाई में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए मेरे द्वारा अधिकारी को अनुशंसा करके भेजा जाएगा.