कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /JDU कार्यालय में आयोजित हुआ जनता दरबार. बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह ने जन समस्याओं की सुनवाई की इस दौरान लेसी सिंह ने कहा विभाग की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है पिछले कैबिनेट में ही इसकी स्वीकृति मिली है अब नए तकनीक के माध्यम से जो राशन कार्ड धारी को अनाज हम लोग देते हैं उन लोगों की कई तरह की समस्याएं रहती थी पोस मशीन के माध्यम से नई-नई तकनीक से उनको अनाज देने की व्यवस्था हमने लागू की है जिसे कालाबाजारी और अनियमितता पर रोक लगेगी इसके बावजूद भी कई जगहों से शिकायतें मिलती है राशन कार्ड धारी द्वारा कहा जाता है कि हमें मात्रा कम दी जाती है इसमें हम लोगों ने निर्णय लिया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद गरीबों को शत प्रतिशत सही मात्रा में अनाज मिले इसके लिए पोस मशीन में ही वेइंग मशीन यानी की माप तौल की मशीन उसी में लगा रहेगा और टोल के अनाज दिया जाएगा और हम लोग हेडक्वार्टर से ही बैठ कर उस पर नजर रख सकते हैं कैबिनेट में इसकी स्वीकृति मिल गई है टेंडर होगा और दो-चार महीने में यह सुविधा शुरू हो जाएगी ताकि गुणवत्तापूर्ण सही मात्रा में जो गरीब हैं उन तक राशन पहुंचाया जा सके और राशन पहुंचाने में पारदर्शिता आएगी और जो गरीब लोग हैं वह भूखे नहीं सोए उन्हें सही मात्रा में अनाज मिले.बिहार के कुढ़नी विधानसभा में उपचुनाव होना और इसको लेकर आज बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया और उसके बाद यह दावा किया जा रहा है कि 2015 में हमने जिस तरह से महागठबंधन को हराया था उसी तरह इस बार फिर से पटकन ही देंगे इसको लेकर बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने यह कहा कि किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है कुर्मी में भारी बहुमत से जनता हमें विजय दिलाएगी हम ही जीतेंगे.