बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की प्रेस वार्ता.Bjp सत्ता के ले झूठ और फरेब की खेती नही करती.कुछ दिनों से नियुक्ति पत्र बांटने का ढोल बजाया जा रहा है.ये नियुक्ति नही प्रतिनियुक्ति है.सारी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.बहाली प्रक्रिया हमारे समय में पूरी कर ली गई थी.डीआईजी और एस एस पी ने पहले नियुक्ति पत्र बांट दिए है.नियुक्ति घोटाले का नया सृजन और श्री गणेश है.सारी नियुक्ति भाजपा के कार्यकाल में हुई है.सरकार स्पष्ट करे इसका विज्ञापन कब दिया कब परीक्षा हुई.प्रतिनियुक्ति पत्र देना भारी घोटाला है.जल संसाधन विभाग द्वारा बांटे गए नियुक्ति पत्र पर भी उठाया सवाल.लोगो को बरगलाया जा रहा है.मुख्यमंत्री चालक बनिए चालाक बनिए.जिसकी प्रक्रिया पूरी हो गई उसको फिर से कर के मूर्ख मत बनाइए.शिक्षक बहाली पर नही है किसी का ध्यान.तेजस्वी ने चुनावी एजेंडे में वादा किया था शिक्षकों की करेंगे नियुक्ति.5 लाख संविदा कर्मी है अलग अलग विभाग में.संविदा कर्मी के पीछे का बड़ा खेल है.भ्रष्ट अफसरों की बहुत बड़ी डील है.बीजेपी ने हमेशा मुख्यमंत्री को सतर्क और सावधान किया है.चोर दरवाजे से नीतीश ने प्राप्त की सत्ता.जनादेश बीजेपी के साथ मिला था आपको.हर हफ्ते किसी न किसी विभाग के संबंध में प्रतिपक्ष जनता को अवगत कराएगा.नियोजित शिक्षक को स्थाई करने के लिए आपके पास पैसा नहीं है.लोगों को बरगला रहे हैं नीतीश कुमार.सरकार के इस तरह के झूठे व्यवस्था से फैल रही है प्रशासनिक अराजकता.देश के अंदर हंसी का पात्र बन रहा है बिहार.जो संविदा कर्मी है उनका स्थायीकरण कीजिए नियोजित शिक्षकों को स्थाई कीजिए.इस मामले को लेकर गंभीरता से लेंगे और राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे.आरा में हो रहे अपराध को लेकर कल आ जाएंगे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा.