कौशलेन्द्र पाराशर की ग्राउंड रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्बोधन.सभी नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को बधाई दिया.बिहार में कानून का राज स्थपित है.पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जा रही है.CM नें कहा की जब से सरकार में आया ये काम किया अपराध नियंत्रण को लेकर काम किया.राष्ट्रीय औसत के अनुसार पुलिस बल की बहाली काम कर रहा हु.महिलाओ को 35 प्रतिशत आरक्षण नोकरियो में दिया जा रहा है.महिलाओ को कभी नही भूलना है. चाहिए महिलाओ के कार्य को अपराध को रोकने के लिए काम किया जा रहा है.अपराध को रोकना ओर अनुसंधान करने के लिए पुलिस के कार्य को अलग किया गया है.अपराध को रोकने के लिए त्वरित कार्यवाही हो इस पर काम हो रहा है.पुलिस गस्ती दल को बढ़ाने के लिए 2006 से सुरु किया.पुलिस गस्ती दल को बढ़ाने के लिए मेरी विशेष निर्देश रहता है.समाज के हर तबके के साथ लेकर काम कर रहे है.नया थाना को मेंटेन कर रखना है.पुलिस का ट्रेनिग पूरा कराने का काम जरूरी है.बिना ट्रेनिंग किए काम न ले पुलिस कर्मियों से क्राइम कन्ट्रोल करने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को लगाए.CM नें ट्वीट कर कहा की गृह विभाग द्वारा नवनियुक्त 10459 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुआ। CM नितीश नें नवनियुक्त 10459 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों में 3852 महिलाएं शामिल हैं जो आज नवनियुक्त पुलिस बल का 36:8 प्रतिशत है। इन्हें मेरी शुभकामनाएं। मेरा विश्वास है कि नवनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मी ली गई शपथ का पालन करेंगे और पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। बहाली और प्रशिक्षण का काम ठीक ढंग से ससमय कराने का निर्देश दिया ताकि बिहार में कानून का राज कायम रहे, यही हमारी इच्छा है।